सहायता लेकर ऐसे कर रहे हैं खाना बरबाद
कोरोना के चलते हुए लाकडाउन में गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिये तमाम हाथ उठ खड़े हुए हैं। इसके चलते सड़क किनारे गरीबी में गुजर बसर कर रहे बहुत से लोगों को इतनी सहायता राशि अथवा खाद्य सामग्री मिल गयी है कि उनका कुछ माह का राशन पानी चल जायेगा लेकिन ये लोग अभी भी असहाय के असहाय बने हुए हैं और ऐसे में जिन लोगों तक यह मदद पहुंचनी चाहिये वहां तक पहुंचते पहुंचते यह समाप्त हो जा रही है।
बीते दिवस कुछ ऐसे ही वीडियो सामने आये हैं जिसकी वजह से समाजसेवियों के कदमों में ब्रेक लग गया है।
इसी क्रम में झोपड़ पट्टी में रहने वाले कुछ लोगों को जुआ खेलते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो कब और कहां का है यह नहीं कहा जा सकता लेकिन इन लोगों के पास नोटों की गड्डियां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम से कम ये तो समाजसेवियों की मदद के हकदार नहीं हैं।