कोरोना- लगातार बढ़ता ही जा रहा है संक्रमितों का आंकड़ा, 29 के खिलाफ 17 मुकदमें



दुनिया के साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में मरीजों का आंकड़ा 5 ह जार 865 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 169 हो गई है। हालांकि 478 मरीजों ने चिकित्सकों की मदद से कोरोना को मात भी दी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के सभी पंद्रह जिलों में नयी व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया गया। इन पंद्रह जिलों में उन जगहों पर लगभग कर्फ्यू के हालात रहे जहां संक्रमित मरीज पाये गये हैं। कई जिलों में ड्रोन की मदद से भी निगेहबानी की गई। मेरठ में आज 17 मुकदमें दर्ज किये गये। ये मुकदमे उन लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये हैं जिन्होंने लाकडाउन को गंभीरता से नहीं लिया औऱ बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं। आज दिन में एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी प्रवीण कुमार के साथ ही मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस मौके पर पत्रकारों को एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी। देर शाम मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने दिन भर के हालातों की जानकारी पत्रकारों को दी।