यहां जान के लाले, वहां आपस में हो रही हैं फायरिंग


कोरोना के कारण लोगों की जान आफत में हैं लेकिन एक वर्ग विशेष बाहुल्य इलाकों  में अभी भी वहीं आलम हैं जो लाकडाउन से  पहले था। इन इलाकों के सीमा ही बंद हैं लेकिन भीतर जमावड़ा बराबर लगा हुआ है। हाल फिलहाल तबाड़तोड़ फायरिंग की जो घटनाएं इन इलाकों में हुई इससे तो यही साबित हो रहा है। आज फिर लिसाड़ी गेट थानान्तगर्त शाहजहां कालोनी में दो पक्ष आमने सामने आ गये और जमकर लाठी डंडो का दोनों तरफ से इस्तेमाल हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का जहां कड़ाई से पालन होना चाहिये वहां इस तरह की घटनाएंं आम हो गयी हैं। सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या ऐसे में कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा।


सोशल डिस्टेंसिंग को लगा रहे पलीता

लिसाड़ी गेट, कोतवाली व ब्रहमपुरी इलाकों में ऐसा कोई दिन जा रहा है जब सोशल डिस्टेंसिंग को पलीता लगाने वाली घटनाएं न हो रही हों। आज एक बार फिर से शाहजहां कालोनी में दो पक्षों में मारपीट की घटनाएं हो गयी। छतों पर चढ़कर दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर लाठियां भांजी। फर्स्ट बाइट को ऐसी ही कुछ वीडियो मिली हैं।